श्रीकांत लाभ जी की मनी पुण्यतिथि - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

1 सितंबर 2023

श्रीकांत लाभ जी की मनी पुण्यतिथि

घैलाढ़: प्रखंड फैयर्स फ्राइंस डीलर एसोसिएशन के बैनर तले जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र मंडल के निज अवास अर्राहा, महुआ, दिघरा पंचायत अंतर्गत पिपराही वार्ड नंबर 08 में फैयर्स फ्राइंस डीलर एसोसिएशन जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ के पूर्व महामंत्री स्वर्गीय श्रीकांत लाभ जी के पुण्यतिथि पर याद किया गया. इस अवसर पर जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र मंडल, सचिव डेजी कुमारी, कोषाध्यक्ष विपिन कुमार, सदस्य धर्मेंद्र कुमार आदि ने प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र मंडल के पिपराही स्थित उनके आवास पर जाकर वहां आयोजित श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में भाग लिया और उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया. 

जन वितरण प्रणाली संघ के प्रखंड अध्यक्ष श्री सुरेंद्र मंडल ने कहा कि पूर्व महामंत्री स्वर्गीय श्रीकांत लाभ जी सामाजिक व जन वितरण प्रणाली संघ के सारोकर वाले स्वभाव के व्यक्ति थेे. पुरे बिहार जन वितरण प्रणाली संघ के सारे लोग उनके व्यवहार कायल थेे. बिना किसी भेदभाव के न्याय पसंद बातों को करने में कोई परहेज नहीं करते थे. हमें उनके जीवन की सरलता और व्यवहार से प्रेरणा लेनी चाहिए. मौके पर रामेश्वर यादव, श्याम सुंदर कुमार, विद्या शंकर बिहारी, धर्मेंद्र कुमार, भूपेंद्र यादव, ललन कुमार, जगदीश यादव हरी पासवान, पुनम देवी, सीता देवी आदि मौजूद थी.

(रिपोर्ट:- रामानन्द कुमार)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages