राज्यपाल को भेंट की गई पुस्तक - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

30 अगस्त 2023

राज्यपाल को भेंट की गई पुस्तक

मधेपुरा: दर्शन परिषद्, बिहार की ओर से महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर साहेब को 'परिषद्' की शोध-पत्रिका 'दार्शनिक अनुगूंज' और पुस्तक 'दर्शन परिषद्, बिहार : कल, आज और कल' भेंट की गई. साथ ही दिसंबर में रामेश्वर महाविद्यालय, मुज्जफरपुर में आयोजित होने वाले वार्षिक अधिवेशन के उद्घाटन की कृपापूर्ण सहमति प्रदान करने का अनुरोध किया गया. इस अवसर पर परिषद् की अध्यक्षा प्रो. (डॉ.) पूनम सिंह, प्रधानाचार्य सह आयोजन सचिव प्रो. (डॉ.) अभय कुमार सिंह एवं प्रकाशक डॉ. नीरज प्रकाश उपस्थित थे. मालूम हो कि 'दर्शन परिषद्, बिहार: कल, आज और कल' पुस्तक का संकलन ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष सह 'परिषद्' के संयुक्त सचिव डॉ. सुधांशु शेखर हैं. संपादक टी. पी. एस. कालेज, पटना में दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष सह 'परिषद्' के महासचिव डॉ. श्यामल किशोर हैं.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages