मधेपुरा: जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश महासचिव अमन कुमार रितेश सोमवार को मुख्यमंत्री के जनता दरबार पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर शंकरपुर प्रखंड अंतर्गत बेहरारी पंचायत के कोल्हुआ गांव में हाई स्कूल खोलने की मांग करते हुए कहा कि 12 किलोमीटर की दूरी तय कर छात्र-छात्राओं को हाई स्कूल जाना पड़ता है. एक तो रोजाना 12 किमी दूरी तय करना बच्चों के लिए मुश्किल हो रहा है दूसरा सड़क भी बहुत खराब है. इसलिए मध्य विद्यालय कोल्हुआ पूर्व को ही हाई स्कूल में अपग्रेड कर दिया जाय. इसके अलावा बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र को चालू करवाने व शंकरपुर की सड़क की दायनीय हालत को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत कराया.
यह जानकारी देते हुए अमन कुमार रितेश ने बताया कि शंकरपुर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर न ही किसी प्रकार की कोई जांच की सुविधा है और न ही कोई महिला डॉक्टर तैनात हैं. यहां प्रसव भी नर्स और आशा के भरोसे कराया जाता है. यहां तक की पेशेंट के लिए बेड तक उपलब्ध नहीं है. जमीन पर या टेबल पर या फिर कुर्सी पर स्लाइन लगाया जाता है. इसके अलावा बीएन मंडल यूनिवर्सिटी की भी विभिन्न समस्या और सिंहेश्वर में जाम की समस्या से भी मुखमंत्री को अवगत कराया गया. जिसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी सभी मांगे जायज है और सभी मांगों को अपने स्तर से दिखवा लेता हूँ. सभी सुविधा जल्द से जल्द बहाल कराया जाएगा. वहीं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के. के पाठक के द्वारा भी आश्वस्त किया गया कि जल्द ही हमलोग इस विषय पर कार्य करके उचित कार्रवाई करेंगे.
(रिपोर्ट:- मनीष कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....