सीपीआई ने अंचल कार्यालय में परिसर में किया धरना प्रदर्शन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

14 सितंबर 2023

सीपीआई ने अंचल कार्यालय में परिसर में किया धरना प्रदर्शन

मधेपुरा: भाकपा अंचल परिषद मधेपुरा के बैनर तले महिलाओं, नौजवानों ने सदर अंचल एवम् प्रखंड मुख्यालय पर दो दिवसीय धरना प्रदर्शन के पहले दिन धरना दिया जिसमें बड़ी तादाद में महिलाओं, युवाओं एवम् आम लोगों की भागीदारी रही. सीपीआई के अंचल मंत्री सह पूर्व मुखिया बालकीशोर कुमार की अध्यक्षता में जारी दो दिवसीय धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीपीआई के जिलामंत्री विद्याधर मुखिया ने कहा कि आज सरकार की ढुलमुल रवैए के कारण कुव्यवस्था और महंगाई चरम पर है. भूमिहीनों को वास की जमीन दिलाने, दाखिल, खारिज, आवास योजना, किसानों को फसल के लाभ कारी दाम, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बिजली बिल में धांधली एवम् व्याप्त अनियमितता के खिलाफ सीपीआई का संघर्ष बड़े स्तर पर जारी है उसमें जिला मुख्यालय के अंचल प्रखंड पर दो दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन आंदोलन को और तेज करने का काम करेगा. 
हम होंगे कामयाब के संकल्प के साथ अन्याय पर न्याय का संकल्प पूरा होगा।भाकपा राज्य परिषद सदस्य कामरेड शैलेंद्र कुमार ने कहा कि भीषण कमरतोड़ महंगाई,अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को परेशान करना, बढ़ती बेरोजगारी, मौलिक अधिकारों पर हमला, संसद एवम् संविधान विरोधी फैसले, मणिपुर की घटना, विभिन्न विभागों में बिचौलियों का बोलबाला, सार्वजनिक उपक्रमों को बेचना सरकार की मनमानी और पागलपन को दिखाता है जिसपर रोक लगाने के लिए भाकपा सड़कों पर उतर प्रदर्शन कर रही है. वाम युवा संगठन एआईवाईएफ राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शंभू क्रांति एवम् एआईवाईएफ जिला सचिव सौरव कुमार ने कहा कि एआईवाईएफ भाकपा के इस जनहित से जुड़े संघर्ष को समर्थन देता है और साफ शब्दों में यह मानता है कि वर्तमान केंद्र सरकार आम आवाम को राहत देने में नाकामयाब साबित हुई है इसे उखाड़ फेंकने के लिए और आम आदमी को योजनाओं के सही लाभ मिलने के लिए संघर्ष और तेज करने की जरूरत है

एआईएसएफ राष्ट्रीय परिषद सदस्य हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने संगठन की ओर से भाकपा के आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि आज भारत में सबसे ज्यादा छात्र युवा छले जा रहे हैं उनके भविष्य को जानबूझकर बर्बाद किया जा रहा है।भाकपा स्थापना काल से जनहित के मुद्दों पर संघर्ष के सहारे आम लोगों की आवाज बनी रही है. धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए भाकपा अंचल मंत्री बालकिशोर कुमार ने कहा कि यह दो दिवसीय धरना प्रदर्शन अंचल एवम् प्रखंड मुख्यालय में व्याप्त धांधली एवम् कुव्यवस्था पर चोट है।बुधवार को बड़ी संख्या में धरना में शामिल महिला, पुरुष घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम के तहत रात में भी जमे रहेंगे फिर गुरुवार को विशाल प्रदर्शन कर अंचल एवम् प्रखंड के पदाधिकारियों मांग पत्र सौंपा जाएगा. 

धरना प्रदर्शन को वरिष्ठ भाकपा नेता दिलीप पटेल ने भी संबोधित किया इस मौके पर रतन सादा, मुकेश, मिथिलेश, छोटेलाल सादा, कुंदन यादव, चंदेश्वरी सादा, सन्नी, टेंपू, लाल कुंड सादा, शिव कुमार, चुनमुन, अरुण, प्रभाष, कुमधेन्न देवी, सुदाया देवी, सोला देवी, अलटकाल देवी, मख्या देवी चंदुला देवी सहित बड़ी संख्या में पीड़ित महिला ,युवाओं की भागीदारी रही.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages