डॉ. आलोक कुमार ने कहा कि मनुष्य के जीवन का छात्रकाल अनमोल होता हैै. संपूर्ण जीवन की आधारशिला होती है. स्मृतिगंधा की सुगंध आपके जीवन को सुगंधित करती रहेगी. डॉ. प्रफुल्ल कुमार ने कहा की अब आप यहां से विदा और हो रहे हैं यहां से जाने के बाद कुछ छात्र शोध करेंगे तो कुछ शिक्षक बनेंगे. अब आप यहां के नियमित छात्र नहीं रहे लेकिन पुरातन छात्र के रूप में सदैव जुड़े रहेंगे. डॉ. पूजा गुप्ता ने कहा की 2 वर्षों से आप सबों का विभाग से गहरा जुड़ाव रहा आप अपने जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहें यही मंगल कामना है. रश्मि कुमारी ने कहा कि आज आप विभाग से भले जा रहे हैं लेकिन आपकी स्मृतियां विभाग में बनी रहेगी. इस अवसर पर मनोज कुमार मनोरंजन ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम का संचालन करते हुए छात्र धीरज कुमार ने अपने दो वर्ष के स्वर्णिम पलों को साझा किया.
छात्र अमरदीप कुमार, सुशील कुमार, आरती कुमारी, चांदनी वर्मा, ज्ञान रंजन सिंह, मदन मोहन, विवेक कुमार, अंशु कुमारी आदि छात्रों ने भी इन दो वर्षों के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि दो वर्षो की स्वर्णिम यादें हमारे मन मस्तिष्क में इस तरह बैठ गई है कि या जीवन भर इन स्मृतियों की सुगंध से हमारा जीवन सुगंधित होता रहेगा. विभाग के सभी शिक्षक हमें अतिशय प्रिय है. सभी शिक्षकों ने हमें भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया है. इस अवसर पर छात्र एवं गुण भावुक भी हुए. उक्त कार्यक्रम में युवा गायक संदीप कुमार व सुरेंद्र जी की जोड़ी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत- गजल आदि की प्रस्तुति से उपस्थित शिक्षकों और छात्रों को बांधे रखा. उक्त अवसर पर गुड़िया कुमारी, शंकर कुमार गुप्ता, स्वाति कुमारी, नेहा कुमारी, अंजू कुमारी, मदनमोहन कुमार, विवेक कुमार, गुड़िया कुमारी, मोना कुमारी, मेघा कुमारी, रीमा कुमारी, मोनिका कुमारी, रेणुका कुमारी, शिल्पी कुमारी, रूपम कुमारी, निशांत, सत्यम, ललन कुमार, बमबम कुमार, नीतीश कुमार, सुनील कुमार, भारती कुमारी, बिरेंद्र कुमार चौपाल सहित सभी छात्र मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....