पटना: पटना के नाला रोड स्थित आर्य कुमार रोड के महाराणा प्रताप भवन में अखिल भारतीय वियाहुत कलवार महासभा के तत्वाधान में कलवार समुदाय के कुल देवता श्री बलभद्र देव की पूजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडित शिव शंभू तिवारी ने पूजन कार्य को संपन्न किया. पूजा पूरी होने के बाद प्रसाद और महाप्रसाद का वितरण हुआ. पूजन कार्य संपन्न होने के बाद प्रमुख अतिथियों को सम्मानित भी किया गया. श्री बलभद्र देव के पूजन कार्य में प्रमुख अतिथियों में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष व सांसद संजय जयसवाल, विधान पार्षद विनोद कुमार भी शामिल हुए.
पूजा की अध्यक्षता अखिल भारतीय कलवार महासभा के अध्यक्ष दिनेश भगत ने की. मौके पर महामंत्री रोशन कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष गणेश कुमार भगत और अखिल भारतीय कलवार महासभा के संस्थापक वरीय अधिवक्ता श्री उपेंद्र प्रसाद भी मौजूद थे. इस मौके पर रामा शंकर प्रसाद, सुशील वियाहुत, अनिल भगत, शिव शंकर विक्रांत, कपिल भगत और सीताराम भगत भी उपस्थित थे. इस मौके पर अखिल भारतीय कलवार महासभा की प्रदेश महिला अध्यक्ष स्नेह लता गुप्ता, अधिवक्ता वीणा कुमारी जयसवाल, अधिवक्ता सुप्रिया भगत, विनीता भगत, रंजू देवी, राखी भगत एवं सैकड़ो की संख्या में अन्य लोग भी उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....