मुरलीगंज: शहर के गोलबाजार स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी में गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रतिमा स्थापित कर मंगलवार से पूजा अर्चना शुरू हो गया है. पांच दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है. गणपति बाप्पा का भव्य प्रतिमा स्थापित कर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के गणेश महोत्सव पूजा समिति के द्वारा गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया है. गणेश महोत्सव पूजा समिति के सदस्यो ने बताया वर्ष 2004 से ही लगातार धूम धाम से महोत्सव होता आया है. यह 19 वां वर्ष है. गणेश महोत्सव को लेकर पूजा अर्चना हेतु श्राद्धालुओ में उत्साह देखने को मिल रहा है. मंगलवार से शनिवार तक भव्य पूजा अर्चना व मेले का आयोजन किया गया है. शनिवार को प्रतिमाृविसर्जन के दौरान दर्जनो ढ़ोल व नगारो का प्रबंध किया है. गणपति बप्पा के प्रतिमा की विदाई शोभा यात्रा को भव्य बनाया जा सके. शहरवासियो के सहयोग से आयोजन भव्य तरीके से किया जाता है.
(रिपोर्ट:- चिराग कुमार शाह)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....