मासिक समीक्षा बैठक का आयाेजन आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

19 सितंबर 2023

मासिक समीक्षा बैठक का आयाेजन आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए

मधेपुरा: जिला मुख्यालय के झल्लू बाबू सभागार में मंगलवार को उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आईसीडीएस एवं वन स्टॉप सेंटर की मासिक समीक्षात्मक बैठक की गई. आईसीडीएस अंतर्गत संचालित सभी छः सेवाएँ के साथ-साथ अन्य योजनाएं यथा-प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, आधार पंजीकरण, पोषण ट्रैकर पर गृह भर्मण, वृद्धि निगरानी, समुदाय आधारित गतिविधि, पोषण माह अंतर्गत किये जा रहे गतिविधि, VHSND, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका की रैंकिंग की समीक्षा की गई. 

 

समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को आईसीडीएस एवं मनरेगा के अभिसरण से आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण हेतु चिन्हित विवादित भूमि पर संबंधित अंचल अधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, संबंधित भूमि सुधार उपसमाहर्ता से समन्वय स्थापित करते हुए 15 दिनों के अंदर समाधान अथवा नए भूमि चिन्हित करने, साथ ही चिन्हित महादलित टोल के अति कुपोषित बच्चों की पहचान करते हुए सूची तैयार कर संबंधित पीएससी से समन्वय स्थापित करते हुए जांच करने का निर्देश दिया गया तथा जीविका एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पोषण एवं स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता कार्य करने का निदेश दिया गया. पोषण माह के तहत कार्य नहीं करने वाले प्रखंड समन्वयक एवं महिला पर्यवेक्षिका पर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया. 

चयनित पंचायत के महादलित टोला में सर्वे करने का निर्देश सभी संबंधित विभाग यथा-आईसीडीएस, स्वास्थ्य, जीविका, शिक्षा, कल्याण विभाग, कृषि एवं अन्य डेवलोपमेन्ट पार्टनर यूनिसेफ केयर, केयर इंडिया को दिया गया. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श्रीमति रश्मि कुमारी, वरीय प्रबंधक, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, मधेपुरा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमति विनिता, चंद्रकला कुमारी, श्रीमती मीनाक्षी प्रभा, स्वास्थ्य विभाग के डी.पी.एम प्रिंस कुमार, एडमिनिस्ट्रेटिव अस्सिटेंट, WHO, जिला समन्वयक सुश्री अंशु कुमारी, केंद्र प्रशासक कुमारी शालिनी, लैंगिक विशेषज्ञ श्री राजेश कुमार, कार्यपालक सहायक, सुधाकर के साथ-साथ सभी प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages