परीक्षा देने आए छात्र की गाड़ी चोरी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

4 सितंबर 2023

परीक्षा देने आए छात्र की गाड़ी चोरी

मधेपुरा: जिले के कुमारखंड प्रखंड निवासी शंकर कुमार सदर थाना में आवेदन देकर गाड़ी चोरी होने की शिकायत दर्ज कारवाई है. दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय स्थित सीएम साइंस कॉलेज के दक्षिणी दीवार के पास गाड़ी लगाकर दिन के करीब 10:00 बजे परीक्षा देने कॉलेज के अंदर प्रवेश कर गया. जब परीक्षा देकर 1:00 बजे कॉलेज से बाहर निकाल कर लगाए गए स्थान पर पहुंचा तो वहां गाड़ी नहीं पाया. जिसके बाद आसपास के लोगों से गाड़ी के बारे में पता किया तो किसी ने भी गाड़ी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.

उनके बाद कॉलेज के प्राचार्य को गाड़ी उक्त स्थान पर नहीं रहने की जानकारी दी, तो उन्होंने भी पहले अपने स्तर से गाड़ी की खोजबीन की. जब गाड़ी का कोई सुराग नहीं मिला तो थाना में आवेदन देकर गाड़ी चोरी होने की सूचना दी. बता दें कि यह कोई नई बात नहीं है जब परिक्षा केंद्र से परीक्षार्थी की गाड़ी चोरी हुई हो. इससे पूर्व भी मधेपुरा कॉलेज के मैदान से कई छात्रों की गाड़ी चोरी हो चुकी है. आखिरकार परीक्षार्थी अपनी गाड़ी कहां और कैसे पार्क करेंगे जब परीक्षा देने के दौरान भी गाड़ी चोरी हो जाती है. परीक्षार्थियों के गाड़ियों की सुरक्षा का जुम्मा कॉलेज प्रबंधक को लेना चाहिए. 
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages