मधेपुरा: युवा लोक जनता दल मधेपुरा के तत्वाधान में युवा चेतना परिचर्चा का आयोजन युवा लोक जनता दल बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. अभिषेक कुशवाहा के अध्यक्षता में मुख्यालय के चित्रगुप्त भवन लक्ष्मीपुर मुहल्ला में संपन्न हुई. जिसका मंच संचालन रालोजद नेता सह पूर्व विघानसभा प्रत्याशी मो. इफ्तेखार आलम उर्फ गुड्डू ने किया. जिसमें प्रमुख रूप से युवा लोक जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व एनडीए प्रत्याशी हिमांशु पटेल शामिल हुए. प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. अभिषेक कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को फूल माला और बुके देकर सम्मानित किया गया. युवा चेतना परिचर्चा को संबोधित करते हुए युवा लोक जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने कहा कि बिहार के सत्ता पर लगातार 33 वर्षों से बड़े भाई और छोटे भाई की सरकार काबिज है तथा वर्तमान में भी चाचा और भतीजा बिहार के सत्ता पर काबिज है.
उन्होंने कहा कि 33 वर्षों के शासनकाल में युवाओं के विकास के लिए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के पास कोई विजन नहीं है. इसलिए आज भी रेलगाड़ी में भरकर चाहे रोजी रोजगार की खोज में हो, चाहे पढ़ाई लिखाई को लेकर हो बिहार से पलायन जारी है. जिसे रोक पाने में 33 वर्षों की सरकार पूर्णता विफल रही है इसलिए राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा जी के नेतृत्व में बिहार में युवाओं के विकास हेतु युवा लोक जनता दल निर्णायक संघर्ष करेगी. इस संघर्ष को मजबूती प्रदान करने हेतु युवा लोक जनता दल बिहार के सभी जिला में युवा चेतना परिचर्चा का आयोजन कर रही है, युवाओं को संगठित कर बिहार में एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने का काम युवा लोक जनता दल करेगी.
युवा चेतना परिचर्चा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. अभिषेक कुशवाहा ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि चाहे देश की आजादी की लड़ाई हो या जनसमस्याओं के खिलाफ लड़ाई हो ,शिक्षा व्यवस्था ठीक करने के लिए संघर्ष की बात हो हमेशा युवाओं ने संघर्ष का संकल्पो को लेकर मंजिल तक पहुचाये है इसलिए आप सब बिहार में व्याप्त बेरोजगारी, भ्रष्टाचार एवं शैक्षणिक कुव्यवस्था के खिलाफ आगे आए और संघर्ष कर बिहार के इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेके. रालोजद के मो. इफ्तेखार आलम उर्फ गुड्डू एवं उज्जवल यादव ने कहा है कि युवा पार्टी की रीढ होती है. युवाओ को एकजुट होकर जन समस्याओ के निदान के लिए हमेशा अग्रसर रहना चाहिए.
युवाओ के द्वारा ही एक बेहतर समाज की नींव रखी जा सकती है. हम सभी पार्टी को प्रखंड से लेकर पंचायत तक मजबूत करने का काम करे.जिससे हमारे पार्टी के सर्वमान्य नेता उपेन्द्र कुशवाहा के हाथो को मजबूत कर सके. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समस्तीपुर युवा जिलाध्यक्ष देवरत कुशवाहा, रामचंद्र मेहता, रालोजद नेता उज्जवल यादव,परमानंद यादव, बंटी यादव, श्याम मेहता, रविंद्र मेहता, मुकेश कुमार, लक्ष्मण मेहता, बिंदेश्वरी मेहता, मो समीम, मो औरंगजेब, मो इमरोज, मो सदरूल मस्तान आदि शामिल थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....