कैंपस में मेगा हेल्थ कैंप का हुआ आयोजन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

16 सितंबर 2023

कैंपस में मेगा हेल्थ कैंप का हुआ आयोजन

मधेपुरा: बीएन मंडल विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर गृह विज्ञान में शनिवार को एलुमिनाई एसोसिएशन एवं लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्धाटन आईक्यूएसी निदेशक प्रो. नरेश कुमार, डॉ. अरुण कुमार, लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ. आरके पप्पू, डॉ. सच्चिदानंद यादव सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. विमला कुमारी ने की. उन्होंने बताया कि सितंबर माह राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है. इस उपलक्ष्य में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन सराहनीय कदम है. 
चार्टर प्रेसिडेंट डॉ. सच्चिदानंद यादव ने कहा समय पर खान-पान के मामले में युवा लापरवाही कर रहे हैं. इसकी वजह से कई तरह की बीमारी का लोग शिकार हो रहे हैं. लायंस क्लब के सचिव डॉ. संजय कुमार ने बताया कि मेगा हेल्थ कैंप में करीब 400 छात्र-छात्राओं और अन्य लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई. साथ ही सभी को मुफ्त में दवा भी दी गई. इस अवसर पर डॉ. अंजनी कुमार, डॉ. पी टूटी, डॉक्टर खुशबू प्रकाश, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. बीएन भारती, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. जाहिद अख्तर, डॉ. संजय कुमार, डॉ. यामिनी सिंह, डॉ. प्रणव प्रताप सिंह, डॉ. गोपाल कुमार, डॉ. प्रवीण कुमार आदि ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. 
इस अवसर पर राजेश कुमार राजू, बबलू सिंह, चंदन कुमार, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, इंद्रनिल घोष, आलोक यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के आयोजन में लायन अर्पणा, ओमप्रकाश, अशोक साह सहित पीजी विभाग के शिक्षक और छात्र-छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा. 
(रिपोर्ट:- मनीष कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages