मधेपुरा: शुक्रवार को आलमनगर परियोजना अंतर्गत सिंहार पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-111, आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-175, आंगनबाड़ी केंद्र सं-182 एवं आलमनगर उत्तरी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र सं-110 का जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि कुमारी द्वारा निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा संबंधित सेविका को आंगनबाड़ी केंद्र को साफ-सफाई रखने, पंजी का संधारण अद्यतन करने, लक्ष्य के अनुसार प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का आवेदन संग्रह करने एवं पोषण माह अंतर्गत किये जा रहे सभी गतिविधियों को प्रतिदिन जन आंदोलन डैसबोर्ड पर अपलोड करने का निदेश दिया गया. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र पर टीएचआर का वितरण किया गया. वहीं दूसरी ओर महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार तथा जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा के निदेशानुसार महिला विकास निगम द्वारा संचालित सभी योजनाओं यथा-वन स्टॉप सेंटर, जिला हब फ़ॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वूमेन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के साथ-साथ बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के जन जागरूकता हेतु आलमनगर प्रखंड अंतर्गत सिंहार एवं खुरहान पंचायत अंतर्गत सखी वार्ता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी-सह- नोडल पदाधिकारी ने कहा कि जिला हब फ़ॉर एम्पोवेर्मेंटब ऑफ वूमेन कार्यालय, मधेपुरा के द्वारा अब महीलाएँ को एक छत के नीचे सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर महिलाओं के हित के लिए कार्य किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिला का गोद भराई एवं 6 माह पूर्ण होने वाले बच्चों का अन्नप्राशन किया गया.
कार्यक्रम के अंत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय केशोपुर के बच्चों, महिलाओं एवं पदाधिकारी द्वारा पोषण शपथ लिया गया. कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, आलमनगर, जिला मिशन समन्वयक, लैंगिक विशेषज्ञ, महिला पर्यवेक्षिका, सेविका, सहायिका के साथ-साथ स्कूल शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं बच्चे मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....