पीजी डिपार्टमेंट में मूलभूत सुविधाओं का है अभाव - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

28 सितंबर 2023

पीजी डिपार्टमेंट में मूलभूत सुविधाओं का है अभाव

मधेपुरा: बीएन मंडल विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट में 27 विषयों की पढ़ाई होती है लेकिन मूलभूत सुविधाएं के अभाव में छात्र -छात्राओं को वर्ग करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीएन मंडल विश्वविद्यालय में पीजी में विभिन्न विषयों की पढ़ाई हो रही है लेकिन छात्र-छात्राओं को बैठने के लिए मूलभूत सुविधाएं जैसे बैंच, डेक्स, शुद्ध पेयजल व ब्लैक बोर्ड इत्यादि मूलभूत सुविधाएं नहीं रहने से छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि राजभवन ने विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में छात्रों को क्लास में कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य करने के लिए पत्र जारी किया है. इसको लेकर प्रभारी कुलपति प्रो. राजनाथ यादव ने भी संकायाध्यक्ष, पीजी विभागाध्यक्ष और प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 75 प्रतिशत रहने पर ही परीक्षा फॉर्म भरवाने का निर्देश दिया है. 
लेकिन, विश्वविद्यालय और कॉलेजों में आधारभूत संरचना की घोर कमी से नियमित कक्षा होना संभव नहीं दिख रहा. कॉलेज और पीजी विभाग के पास संसाधनों की घोर कमी है. नॉर्थ कैंपस में 18 नए पीजी विभागों के लिए भवन तो आवंटित कर दिया गया है, लेकिन अभी तक एचओडी व अन्य शिक्षकों की बैठने की व्यवस्था नहीं की जा सकी है. बिना क्लास किए छात्र-छात्राएं फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा भी दे चुके हैं. विवि जब तक इन बुनियादी समस्याओं का समाधान नहीं कर देता, तब तक नियमित वर्ग संचालन कठिन होगा. इतना ही नहीं विभागों में शिक्षकों की घोर कमी है. एक-दो शिक्षकों के सहारे ही सभी विभागों का संचालन हो रहा है. कई विभाग ऐसे भी हैं जहां विभागाध्यक्ष के अलावे के भी शिक्षक एवं कर्मी नहीं है. यही हाल विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों का भी है. 
(रिपोर्ट:- मनीष / सुनीत) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages