जिला स्तरीय युवा उत्सव की तिथि घोषित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

4 सितंबर 2023

जिला स्तरीय युवा उत्सव की तिथि घोषित

मधेपुरा: कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 13 एवं 14 सितंबर को स्थानीय कलाभवन में आयोजित किया जाएगा. जिसकी आयोजन की तैयारी को लेकर सोमवार को जिला अधिकारी विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में सदस्यों के साथ एक बैठक आहूत की गई. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 5 से 11 सितंबर तक 15 से 35 साल तक के युवाओं के लिए आवेदन आमंत्रित लिए जाएंगे. आवेदन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मूड में प्रतिभागी कर सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में लिए जाएंगे. जबकि ऑनलाईन आवेदन ईमेल आईडी madhepura.dpro@gmail.com पर निर्धारित तिथि के संध्या 05ः00 बजे तक कर पाएंगे. आवेदन का प्रारूप Madhepura District Administration फेसबुक पेज पर अथवा एनआईसी के वेबसाईट http:// madhepura.nic.in से डॉउनलोड किया जा सकता है.

बता दें कि समूह गायन, समूह लोक नृत्य, एकांकी नाटक (हिन्दी), शास्त्रीय नृत्य (कत्थक, ओडिसी, भरतनाट्यम, मणिपूरी तथा कुच्चीपूरी) एकल प्रस्तुति, शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तानी एवं कर्नाटकी शैली), शास्त्रीय एकल वादन, हारमोनियम वादन एकल, वक्तृता के साथ साथ लोक गाथा गायन, हस्त चित्रकला, हस्त शिल्प, मूर्ति कला आदि विधाओ की प्रतियोगिता होगी. सभी विधाओं में प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को सारण में होने वाले राज स्तरीय युवा उत्सव के लिए भेजा जाएगा. बैठक में अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह, उप समाहर्ता संजीव तिवारी, अनुमंडल पदाधिकारी धीरज कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज एस जेड हसन, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, डॉ शांति यादव, रेखा यादव, प्रो. रीता कुमारी, अविनाश कुमार, अरुण कुमार, मोहम्मद शौकत अली, प्रो. प्रदीप झा, जय कृष्ण यादव, अभिषेक कुमार आचार्य, इंद्रनील घोष, सुनीत साना सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- गरिमा उर्विशा) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages