गांधी एवं शास्त्री के जयंती पर किया पौधरोपण - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 अक्टूबर 2023

गांधी एवं शास्त्री के जयंती पर किया पौधरोपण

मधेपुरा: राष्ट्रीय मानवाधिकार सर्वेक्षण जिला इकाई द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के शुभ अवसर पर आरकेएम आवासीय पब्लिक स्कूल, भगवानपुर साहुगढ़ 2 के प्रांगण में वृक्षारोपण सह जागरूकता शिविर का आयोजन विधि सचिव सुचिंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आरके पप्पू ने कहा कि वृक्षारोपण करना पर्यावरण के लिए और हमारे लिए बहुत अच्छी बात है. हर लोगों को पेड़ लगाना चाहिए ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहे. वृक्षारोपण को सबसे सुखद और पर्यावरण के अनुकूल गतिविधियों में से एक माना जाता है, जिसमें लोग शामिल होकर पृथ्वी को लाभ पहुंचा सकते हैं. पेड़ कई दीर्घकालिक और अल्पकालिक लाभ प्रदान करते हैं. वे न केवल अच्छे दिखते हैं, बल्कि वे बाढ़ के खतरे को कम करने, हवा की गुणवत्ता को बढ़ाने और सूरज की रोशनी को प्रतिबिंबित करके और छाया देकर शहरी ताप द्वीप प्रभाव को कम करने में मदद करते हैं. 
संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह प्रदेश महासचिव राकेश मोहन झा ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार सर्वेक्षण के द्वारा समय-समय पर अलग-अलग तरह के आयोजन किए जाएंगे. हमारा वृक्षारोपण का उद्देश्य लोगों को यह संदेश देने का है की वृक्षारोपण से पर्यावरण स्वच्छ होगा. प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है. पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है. पेड़-पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं. फल- -फूलों की प्राप्ति भी हमें पेड़-पौधों से ही होती है. पेड़-पौधों से हमें ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है, जो हमें जीवित रखने के लिए बहुत आवश्यक है. 


प्रदेश संयुक्त सचिव राजेश झा ने कहा कि हमें अपने आम जिंदगी में जागरूक होना होगा स्वच्छता को लेकर. उन्होंने संगठन के बारे में बताते हुए कहा कि आज के समय में जहाँ चारों ओर भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, लूट, कत्ल, अपराध भारी संख्या में हो रहे हैं और पुलिस तथा हमारा प्रशासकीय तंत्र यह सब जानते हुए भी अंधा और मूक बना हुआ है. वहीं अपराधों से त्रस्त, परेशान, दुःखी भारत का स्वतंत्र नागरिक भारत के कानूनों में अपनी सुरक्षा की तलाश कर रहा है लेकिन अनपढ़ और अज्ञानता के कारण वह कोई हल नहीं ढूँढ पाता है और ताउम्र चनों में घुन की तरह पिसता रहता है और हमारा सुसुक्त प्रशासन अपराधों से त्रस्त नागरिकों को कोई सहारा नहीं दे पाता है. पुलिस प्रशासन के पास जाते हुए एक आम नागरिक को भय लगता है कि कहीं वह किसी और पचड़े में न पड़ जाये. इन्हीं सब कारणों से इस संगठन का निर्माण हुआ ताकि लोगों को जहां जरूरत पड़े वहां उनकी मदद करने 24 घंटे संगठन के लोग हमेशा तत्पर हैं. 

उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण का महत्व इतना स्पष्ट है तब भी कुछ ही मुट्ठी भर लोग हैं जो वास्तव में इस गतिविधि में शामिल होने का प्रण लेते हैं. बाकी अपने जीवन में इतने तल्लीन हो चुके हैं कि वे यह नहीं समझते कि बिना पर्याप्त पेड़ों के हम लंबे समय तक जीवित नहीं रह पाएंगे. यह सही समय है जब हमें वृक्षारोपण के महत्व को पहचानना चाहिए और उसकी ओर अपना योगदान देना चाहिए. विधि सचिव कौशल किशोर सिन्हा ने कहा की हमें महीने में कम से कम एक पेड़ लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए यह हमारा दायित्व बनता है. एक स्वस्थ वातावरण और सुरक्षित जीवन के लिए वृक्षारोपण करना आवश्यक है. वृक्षारोपण से पौधों की संख्या बढ़ेगी हमारी प्रकृति हरी-भरी होगी. वनों में रहने वाले जीवो को बचाए रखने के लिए वन संरक्षण करना जरूरी है. वनों को बचाने से हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा एवं हमारा भी जीवन सुरक्षित रहेगा. 


वहीं वृक्षारोपण के उपरांत एक बैठक कर धरणीधर सिंह को प्रमंडलीय विधि सचिव एवं सकेश राणा को प्रमंडलीय मीडिया सचिव का अतिरिक्त पदभार दिया गया. मौके पर विधि सचिव धरणीधर सिंह, जिला संगठन सचिव रोशन कुमार सिंह, जिला संयुक्त सचिव डॉ हिमांशु कुमार, मीडिया सचिव बंटी सिंह, सुकेश राणा, ऋषिराज सिंह, कार्यक्रम सचिव रनिंग कुमार सहित राष्ट्रीय मानवाधिकार सर्वेक्षण से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे.

(रिपोर्ट:- सुनीत साना)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages