भारत को स्वच्छ रखना राष्ट्रपिता का सपना था - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

2 अक्टूबर 2023

भारत को स्वच्छ रखना राष्ट्रपिता का सपना था

मधेपुरा: महिला एवं बाल विकास निगम बिहार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के सौजन्य से वन स्टॉप सेंटर द्वारा रविवार को सदर अस्पताल परिसर एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत अभियान चलाकर साफ-सफाई किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला मिशन समन्वयक मो. इमरान आलम ने कहा कि भारत को स्वच्छ रखना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का सपना था जिसे हमलोग मिलकर अपने आस-पास के परिवेश को साफ-सफाई के प्रयासों से सफल बना सकते हैै. स्वच्छ भारत ही उन्नत ओर विकसित भारत की तस्वीर होगी. 


लैंगिक विशेषज्ञ राजेश कुमार ने कहा कि स्वच्छ शरीर में स्वस्थ मस्तिक का निवास होता है और स्वस्थ शरीर के लिए स्वच्छ वातावरण होना बहुत ही जरूरी है हमारा शरीर तभी स्वच्छ रह सकता है जब हमारा वातावरण भी स्वच्छ हो और यह हमारा कर्तव्य है कि हमारे देश सदैव साफ रहे स्वच्छता ही महत्वपूर्ण विषय है जिसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है. केंद्र प्रशासक कुमारी शालिनी ने कहा कि आपसी सहयोग से अपने सामाजिक वातावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बना सकते है. अधिवक्ता जयप्रकाश राम ने कहा कि हमें स्वच्छ एवं स्वस्थ्य रहना चाहिए.  


कार्यक्रम में जिला संगठन आयुक्त जयकृष्ण यादव, अस्पताल प्रबंधक नवनीत चंद्रा, महिला पर्यवेक्षिका चाँदनी कुमारी, निशा राज, प्रभा कुमारी, राजकुमारी देवी, नीरा देवी, साधना कुमारी, केस वर्कर रोबिन कुमार, डाटा इंट्री ऑपरेटर नौसाद आलम, मल्टी पर्पस वर्कर दीपक कुमार मल्लिक, बबलू कुमार, सुरक्षा गार्ड सागर कुमारी, पिंकी कुमारी के साथ-साथ कई लोग मौजूद थे.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages