सिंहेश्वर: एक अक्टूबर को जवाहर नवोदय विद्यालय मनहारा सुखासन में स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़ा के तहत स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सुखासन पंचायत के मुखिया किशोर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर की. विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया. सुखासन पंचायत के सामुदायिक भवन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सार्वजनिक जगह की साफ सफाई कर स्थानीय लोगों के बीच जागरूकता और समाधान स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का एक संदेश दिया.
मुखिया किशोर कुमार ने कहा कि समाज की हर व्यक्ति को साफ सफाई अभियान बढ़चढ़ कर हिस्सा लेनी चाहिए. हम साफ सफाई करेंगे तो निश्चित तौर पर हमें कई रोगों से मुक्ति मिलेगा. विद्यालय के प्राचार्य श्रीकांत सिंह ने कहा कि साफ सफाई श्रमदान से समाज में एक नया संदेश जाता है जिससे आम नागरिक जागरुक होता हैै. कार्यक्रम में विद्यालय के शारीरिक शिक्षा शिक्षक आशीष तिवारी ने अग्रणी भूमिका निभाई. विद्यालय के शिक्षक हेमनाथ झा, शशिकांत सिंह, कुमार प्रणव, पंकज कुमार, हरे राम कुमार, जितेंद्र बिष्ट, सारिका, ममता, पूर्णिमा सिंह, शिवानी यादव, प्रीति, अविनाश सिंह, उर्मिला, सीमा, भारद्वाज अग्रणी भूमिका निभाई.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....