लोक शिकायत निवारण शिविर में फरियादियों की उमड़ी भीड़ - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 अक्टूबर 2023

लोक शिकायत निवारण शिविर में फरियादियों की उमड़ी भीड़

मुरलीगंज: प्रखंड के कोल्ह्यपट्टी डुमरिया पंचायत सरकार भवन में जिला प्रशासन की ओर से लोक शिकायत निवारण शिविर का आयोजन क्या गया. जिसका विधिवत उद्घाटन डीडीसी नितिन कुमार सिंह, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुबीर रंजन, ग्राम पंचायत की मुखिया राधा देवी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. लोक शिकायत निवारण शिविर का आयोजन के मौके पर ग्राम पंचायत के फरियादियों की खास भीड़ देखने को मिली. ग्राम पंचायत के फरियादियों के सरकार की कल्याणकारी योजनाएं जिसमें स्वास्थ्य, वृद्धा, पेंशन विधवा पेंशन, शिक्षा, कृषि, जमीन, समेत सभी प्रकार के सुविधाओं को लेकर स्टाल लगाए गए थे. 

जिसमें भारी संख्या में ग्राम पंचायत के फरियादियों के द्वारा आवेदन दिया गया खास तौर पर फरियादियों के द्वारा राशन कार्ड, जमीन, कृषि संबंधित फरियादियों के भीड़ ज्यादा देखने को मिली. मौके प्रमुख रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव, अंचल अधिकारी मुकेश कुमार सिंह, राजस्व पदाधिकारी विजय प्रताप सिंह, बीपीआरओ राजकुमार सिंह, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आशीष रंजन अधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुरेश चौधरी, भोला दास समेत भारी संख्या में फरियादी मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- चिराग कुमार शाह) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages