69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

30 नवंबर 2023

69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन

मधेपुरा: बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मधेपुरा नगर इकाई के द्वारा टीपी कॉलेज मधेपुरा में 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन किया गया. जिसमें बिहार के प्रदेश मंत्री अभिषेक यादव ने बताया कि 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली के इंद्रप्रस्थ नगर डीडीए मैदान में 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक होगा. जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के एबीवीपी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इसमें युवाओं को एबीवीपी की रीति नीति के बारे में जानकारी दी जाएगी. प्रांत सह शोध प्रमुख रंजन यादव ने कहा कि अधिवेशन विभिन्नता में एकता का प्रतीक होगा. तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सामाजिक मुद्दों एवं संगोष्ठी के माध्यम से कार्यकर्ताओं के अंदर नई ऊर्जा का प्रभाव किया जाएगा. 

इस दौरान जिला संयोजक सौरभ यादव ने कहा कि सम्मेलन में संगठन की रीति नीति एवं कार्य पद्धति के बारे में जानकारी के साथ ही कैसे सामाजिक बदलाव किया जाना चाहिए के बारे में जानकारी दी जाएगी. वही मौके पर मौजूद प्रदेश एसएफएस प्रमुख राजू सनातन एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समीक्षा यदुवंशी ने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन में लघु भारत का झलक दिखाई देगी. इस मौके पर टीपी कॉलेज अध्यक्ष अंकित आनंद, कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य अंकित कुमार, पी एस कॉलेज अध्यक्ष नवनीत सम्राट, अजय कुमार, बबलू कुमार, अंजली कुमारी, स्नेहा कुमारी एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages