शिक्षिका के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय में दी गई विदाई - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

1 नवंबर 2023

शिक्षिका के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय में दी गई विदाई

सहरसा: जिले के कहरा प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय  सुलिंदाबाद की सहायक शिक्षिका मीरा कुमारी के सेवानिवृत होने पर मंगलवार को विद्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार क्षा  ने की वहीं संचालन सहायक शिक्षक मुक्तिलाल शर्मा ने किया. इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि सहायक शिक्षिका मीरा कुमारी ने वर्ष 2006 से इस विद्यालय में अपना योगदान दिया और सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ मधुर स्वभाव के साथ समन्वय स्थापित कर विद्यालय के सफलतापूर्वक संचालन किया. उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार उनके कार्यों को सदैव याद रखेगा. उनकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं. ये सेवानिवृत्त जरूर हुई हैं, पर सेवा के दायित्वों से नहीं. इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी. 

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी. सभी ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर उनके सेवाकाल की चर्चा की. सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका मीरा कुमारी को सम्मानित किया गया. सेवानिवृत्त हो रहे सहायक शिक्षिका मीरा कुमारी ने भावुक होकर उपस्थित शिक्षकों तथा छात्र - छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यहां से उन्हें इतना स्नेह और प्यार मिला. जिसे ताउम्र नहीं भूल पाएंगे. नौकरी में सेवानिवृत्त होना एक प्रक्रिया है. जिससे हर किसी को गुजरना है. लेकिन आपने जो प्यार दिया उसके लिए मैं ताउम्र आपकी ऋणी रहूंगी. समारोह में मुख्य रूप से कुंदन कुमार, संजीव कुमार, रंजीत कुमार, प्रवीण झा, अब्दुल बाकी रहमान, मनोज कुमार, सुशील सिंह, संदीप यादव, अनिरुद्ध यादव, आशा कुमारी, सुधा, मंजु, मीना, संजू, मुन्नी, यासमीन, अर्पण, प्रिया सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र मौजूद रहे. 
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages