जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

31 अक्टूबर 2023

जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

मधेपुरा: कला, संस्कृति एवं युवा विभाग खेल राज्य प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2023-24 के दूसरे दिन बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में बालक - बालिका कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया. कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सह वरीय उप समाहर्ता निकिता ने किया. मौके पर मौजूद नोडल पदाधिकारी विजेता रंजन ने भी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया. संचालन कर रहे शारीरिक शिक्षा शिक्षक सह जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने बताया कि कबड्डी बालक वर्ग में जिले की 20 टीमों ने भाग लिया, जबकि बालिका वर्ग में 7 टीमों ने भाग लिया. अंडर 14 बालक वर्ग में 07 टीम ने हिस्सा लिया एवं बालिका वर्ग 04 टीमों ने भाग लिया. 

अंडर-19 में बालिका तीन टीमों ने भाग लिया जबकि बालक वर्ग में दो टीमों ने भाग लिया. उन्होंने ने बताया कि अंडर 17 बालिका वर्ग में केशव कन्या 33 अंक, होली क्रॉस 17 अंक, मालिया 21 एस बी जे एस उदाकिशुगंज 16 अंक, दुर्गा सर्वोदय 17 अंक, जय पाल सपरदह 05 अंक प्राप्त किया. प्रथम सेमीफाइनल में केशव कन्या 19 मालिया 16 अंक प्राप्त किए. जबकि दूसरे सेमी फाइनल में दुर्गा सर्वोदय 30 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलारी 10 अंक प्राप्त किए. अंडर 17 के फाइनल मुकाबला केशव कन्या और दुर्गा सर्वोदय के बीच 31 अक्टूबर को खेला जाएगा. निर्णायक की भूमिका में प्रवीण कुमार, रितेश रंजन, गुलशन कुमार, गौरी कुमार, अमित कुमार, रुपेश कुमार, मिथिलेश कुमार, सौरभ कुमार ने अग्रणी भूमिका निभाई. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages