सांसद ने की शोक संवेदना व्यक्त - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

1 नवंबर 2023

सांसद ने की शोक संवेदना व्यक्त

मधेपुरा: सांसद दिनेशचंद्र यादव ने मंगलवार को विश्वविद्यालय आवासीय परिसर आकर कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव से मुलाकात की और उनकी माता सीता देवी को श्रद्धांजलि अर्पित किया. शंभू नारायण यादव ने बताया कि उनकी 95 वर्षीय माता सीता देवी का गत 16 अक्टूबर को पड़रिया-मुरहो (मधेपुरा) स्थिति पैतृक गांव में निधन हुआ. 27 अक्टूबर को उनका श्राद्ध कर्म संपन्न हुआ. सांसद दिनेशचंद्र यादव ने कहा कि सीता देवी एक धार्मिक महिला थीं. उन्होंने अपने परिवार को सजाया संवारा और गांव के विकास में भी योगदान दिया. 

जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. बिजेंद्र नारायण यादव, युवा नेता अशोक कुमार यादव, विश्वविद्यालय अध्यक्ष निखिल यादव, पूर्व कुलसचिव डॉ. नरेंद्र श्रीवास्तव, उप कुलकचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर, यूभीके कॉलेज, कड़ामा- आलमनगर में असिस्टेंट प्रोफेसर नीलू कुमारी, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान, घनश्याम राय, बिमल कुमार, दयानंद सिंह, रणजीत सिंह, बिट्टू कुमार, शैलेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages