मधेपुरा: कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023-24 का मंगलवार को समापन हो गया. विजेता एवं विजेता टीमों को ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सह वरीय उपसमाहर्ता निकिता ने सम्मानित करते हुए कहा कि मधेपुरा के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है जरूरत है उन्हें संवारने की. जिला प्रशासन पूरी तरह से मधेपुरा के खेल और खिलाड़ियों को एक नया प्लेटफार्म देने के लिए कटिबद्ध है. प्रतियोगिता का संचालन मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव शारीरिक शिक्षा शिक्षक अरुण कुमार ने किया. सचिव श्री कुमार ने बताया कि कबड्डी अंडर 14 बालिका वर्ग में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मालिया ने विजेता रही, जबकि दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा उपविजेता रही.
वहीं बालक वर्ग में ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल सिंहेश्वर विजेता रहा, जबकि मध्य विद्यालय कडामा पुरैनी उपविजेता रहा. अंडर 17 बालिका वर्ग में केशव कन्या उच्च विद्यालय मधेपुरा विजेता रही, जबकि दुर्गा सर्वोदय उच्च विद्यालय सुखासन उपविजेता रही. अन्डर 17 बालक वर्ग में एसआरजेएसके प्लस टू विद्यालय तुलसिया विजेता रहा, जबकि होली क्रॉस चकला मधेपुरा उपविजेता रहा. अन्डर 19 वर्ग के बालिका वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय नरहा मुरलीगंज विजेता रही, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मलिया उपविजेता रही. बालक वर्ग में देवनारायण उच्च विद्यालय रानी पट्टी सुखासन विजेता रहा. जयलाल प्लस टू विधालय सपरदह पुरैनी उपविजेता रही. मौके पर कबड्डी संघ की उपाध्यक्ष सुमित कुमार, अमित कुमार, विनय कुमार सिंह, सदाब समर एवं निर्णायक की भूमिका में प्रवीण कुमार, रितेश रंजन, गुलशन कुमार, रोशन कुमार, गौरी कुमार, रुपेश कुमार, अमित कुमार, मिथिलेश कुमार, मिथुन कुमार, मिथुन कुमार, मनोज कुमार ने अग्रणी भूमिका निभाई.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....