बाल दिवस पर बेटियों को किया गया पुरस्कृत - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

15 नवंबर 2023

बाल दिवस पर बेटियों को किया गया पुरस्कृत

सिंहेश्वर: महिला एवं बाल विकास निगम बिहार के निदेशानुसार जिला प्रशासन, मधेपुरा के सौजन्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बाल दिवस का आयोजन प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू विद्यालय, सिंहेश्वर में किया गया. इस अवसर पर जिला प्रशासन, मधेपुरा द्वारा उपस्थित बच्चियों को पुरस्कृत भी किया गया. कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं यथा- वन स्टॉप सेंटर, जिला हब फ़ॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ बालिकाओं के उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र प्रशासक, कुमारी शालिनी ने कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व0 पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को बच्चों से बहुत प्यार और स्नेह था. उन्होंने अपने पूरे जीवन भर बच्चों को बहुत महत्व दिए और बच्चों से बात भी करना बहुत पसंद करते थे. बच्चों के प्रति उनके स्वार्थरहित प्रेम के कारण बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहते थे. 

वही लैंगिक विशेषज्ञ श्री राजेश कुमार ने कहा कि बचपन जीवन सबसे अच्छा चरण होता है जिसे सभी के लिए स्वास्थ्य और खुशियों से भरा होना चाहिए ताकि वह आगे अपने राष्ट्र का नेतृत्व करने के लिए तैयार रहें. यदि बच्चे मानसिक और शारीरिक रूप से अस्वथ्य होंगे तो वह राष्ट्र के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ सर्वश्रेष्ठ योगदान नहीं दे सकेंगे. इसीलिए जीवन में बचपन की अवस्था सबसे महत्वपूर्ण चरण होती है जिसमें सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को प्यार, देखभाल और स्नेह से प्रेरित करना चाहिए. देश का नागरिक होने के नाते हमें अपनी जिम्मेदारियां को समझते हुए राष्ट्र के भविष्य को बचाना चाहिए. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका शांति देवी, शिक्षक सुशांत कुमार, प्रियंका कुमारी, कुमारी नीरू, विक्रम कुमार, मिथिलेश कुमार, संपत कुमार, स्कूल की छात्रा मेघा कुमारी, आरती सुमन, आरती कुमारी, लक्ष्मी, करुणा, चांदनी, साक्षी, सपना, सोनाली, सुनैना, सरस्वती के साथ-साथ कई छात्राएं मौजूद थी.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages