खरना के प्रसाद व छठ पूजा के लिए व्रतियों ने तैयार किया गेहूं - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

16 नवंबर 2023

खरना के प्रसाद व छठ पूजा के लिए व्रतियों ने तैयार किया गेहूं

मधेपुरा: लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा की तैयारी हर घर में शुरू हो चुकी है. घरों की साफ-सफाई के साथ-साथ पूजा के दौरान उपयोग में आने वाले बर्तन सहित स्थल की सफाई पूरी कर ली गई है. वहीं छठ पूजा को लेकर घरों में अन्य कार्य शुरू हो गए है. खरना पर प्रसाद के लिए व्रती गेहूं सुखाने का काम शुरू कर चुकी है. गुरुवार को कुमारी विजेयता ने अपने घर की छत पर छठ पूजा के लिए गेहूं तैयार करती मिली. उन्होंने बताया कि गेहूं सुखाने के दौरान वे हाथ में डंडा लेकर बैठती है, ताकि पक्षियों को गेहूं से दूर रख सके. 

वहीं छत पर पूजा में प्रयोग होने वाले अन्य सामानों को भी धो कर सुखाने का काम कर रही है. बता दें कि छठ पूजा के प्रथम दिन नहाय-खाय से इसकी शुरूआत की जाती है. व्रत करने वाले लोग इस दिन जलाशयों व घरों में स्नान के बाद भगवान भास्कर को जल अर्पण करने के उपरांत भोजन ग्रहण करते हैं. इस दिन व्रत करने वाले लोगों का मुख्य भोजन अरवा चावल, अरहर की दाल, कद्दू की सब्जी, सेंधा नमक है. वहीं रात के समय भी व्रती कुछ इसी तरह का भोजन ग्रहण करते हैं. इस बार बाजार में कद्दू 20 से 60 रुपये पीस में उपलब्ध रहा। वहीं दुकानदारों के अनुसार चावल, दाल व सेंधा नमक के दाम सामान्य रहे. 
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages