घैलाढ़: प्रखंड के पिपराही ग्राम में सरस्वती नाट्य कला परिषद पिपराही के तत्वावधान में सोमवार को दो दिवसीय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का पंचवटी चौक से पश्चिम में आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सेवानिवृत्त एसडीओ शिवनंदन मंडल, सेवानिवृत्त प्लस टू प्रधानाचार्य यतींद्र कुमार मुन्ना ने दीप प्रज्जवलित कर विधिवत शुभारंभ किया. कार्यक्रम में सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एक 10 मिनट की लघु फिल्म भी दिखाई गई, इसमें बेटियों को बेटों के बराबर समझने का संदेश दिया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिवनंदन प्रसाद मंडल ने कहा कि हमारी प्राचीन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए तथा नई पीढ़ी को लोकगीतों एवं लोककथाओं से रूबरू करवाने के लिए सरस्वती नाट्य कला परिषद पिपराही द्वारा यह आयोजन किया गया, यह प्रयास सराहनीय है.
यतींद्र कुमार मुन्ना ने कहा कि जो समाज अपनी संस्कृति सभ्यता से जुड़ते हुए आधुनिकता की ओर चलता है वहीं सही मायने में तरक्की करता है. नई पीढ़ी को पुरानी संस्कृति का ज्ञान होना जरूरी है. कला में निरंतर बदलाव आधुनिकता होनी चाहिए लेकिन उसमें किसी भी तरह की फुहड़ता नहीं होनी चाहिए. इस अवसर पर कलाकारों द्वारा नोटंकी सांग का प्रस्तुतीकरण किया गया. इससे पहले बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत बैनर तले के माध्यम से लघु फिल्म दिखाई गई. मौके पर निर्मल कुमार मंडल, प्रवेश कुमार उर्फ चुनचुन जी, रविन्द्र कुमार, राजेश कुमार, समाजसेवी रामानंद कुमार, अविनाश कुमार, उमाशंकर मंडल, राजेंद्र प्रसाद मंडल, छोटू कुमार, मुनेश्वर राम, पवन राम सहित कई सरस्वती नाट्य कला परिषद से जुड़े तमाम सदस्य मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....