विद्यार्थी परिषद ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

10 नवंबर 2023

विद्यार्थी परिषद ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

मधेपुरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के अंदर मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं के प्रतीत दिए गए बयान के खिलाफ शहर के कॉलेज चौक पर प्रदर्शन कर पुतला दहन किया. विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता ने कहा ने कि नीतीश कुमार मानसिक रूप से दिवालियापन का शिकार है. कुछ भी कहीं भी आज कल बोलते दिखते हैं. जिस प्रकार से इन्होंने विधानसभा के अंदर महिलाओं के प्रति टिप्पणी की है. घोर निंदनीय है बिहार के गौरव पूर्ण इतिहास लोकतंत्र को चोट देने वाला बयान है. इससे पूरे देश में बिहार की गरिमा धूमिल हुई है. पूरे बिहार के जन-जन में आक्रोश का माहौल है. मुख्यमंत्री को अभिलंब इस्तीफा देना चाहिए. इस मौके पर एस एफ डी प्रमुख राजू सनातन, जिला संयोजक सौरभ यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समीक्षा यदुवंशी, मनीष कुमार, टीपी कॉलेज अध्यक्ष अंकित आनंद, टीपी कॉलेज उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष सिमरन विद्यार्थी,पीएस कॉलेज अध्यक्ष नवनीत सम्राट, पीएस कॉलेज उपाध्यक्ष मासूम राजा, सोनू जी, अंकित राज, मन्नू कुमार, रौशन कुमार, आदि उपस्थित थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages