30 को मधेपुरा में निकलेगी भव्य अक्षत कलश यात्रा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

23 दिसंबर 2023

30 को मधेपुरा में निकलेगी भव्य अक्षत कलश यात्रा

मधेपुरा: विश्व हिंदू परिषद मधेपुरा द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे राम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन को लेकर रविवार की शाम स्थानीय बड़ी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में एक बैठक बुलाई गई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 30 दिसंबर को दोपहर के 1 बजे मधेपुरा रेलवे स्टेशन परिसर स्थित बजरंग बली मंदिर से नगर भ्रमण के लिए अक्षत कलश यात्रा निकालकर जन जागरण किया जाएगा. इसके बाद एक से 15 जनवरी के बीच अक्षत और निमंत्रण पत्र लेकर कार्यकर्ता हर वार्ड के हर गली हर घर तक जाएंगे. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व मधेपुरा नगर को भगवा ध्वज से सजाया जाएगा. 

लोगों से उस दिन अपने अपने घरों में और आसपास के सभी मंदिरों में दीप जलाने के लिए आग्रह किया जाएगा. सभी धार्मिक स्थलों पर भजन कीर्तन के लिए भी आग्रह किया जाएगा. मौके पर आरएसएस के ललन कुमार ने बताया कि इसके लिए हमलोग विभिन्न मंदिर कमेटी से मिलकर इस बाबत चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी का दिन भारतवासियों और सनातन को मानने वालों के लिए ऐतिहासिक दिन होगा. बैठक में मुख्य रूप से विहिप से अतुल प्रकाश, विक्की विनायक, रूपेश यादव, जटाशंकर, राजू सनातन, सौरभ यादव, अंकित आनन्द, डॉ. हर्ष सिन्धु यादव, आयुष आर्या, प्रिंस राज, सूरज सिंह तोमर, मनीष कुमार आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages