जन्मदिवस पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

26 दिसंबर 2023

जन्मदिवस पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री

मधेपुरा: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिवस समारोह भारतीय जनता पार्टी मधेपुरा के द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर जयंती समारोह सह काव्यगोष्ठी का आयोजन स्थानीय जिला कार्यालय मधेपुरा में सम्मानित जिला अध्यक्ष दीपक कुमार के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. जयंती समारोह सह काव्यगोष्ठी के आयोजन में सर्वप्रथम सम्मानित अतिथि के द्वारा भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के तैलीय तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर वंदे मातरम गीत के साथ कार्यक्रम का विधिवत् शुरुआत किया गया. तत्पश्चात सम्मानित अतिथियों के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के तैलीय तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने भारतरत्न को नमन किया गया. 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल बिहार विधानपरिषद सदस्य डॉ. एन. के. यादव जी ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मजयंती आज पुरा देश मना रहा है. भारतीय जनता पार्टी इस दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाती है. अटल बिहारी वाजपेई देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने अपने कार्यालय में कई ऐसे फैसले लिए जिसका लाभ आज पुरे देश को मिल रहा है. वाजपेई जी एक मंजे हुए राजनेता के साथ -साथ कुशल वक्ता, राजनीतिज्ञ, साहित्यकार, कवि भी थे. उन्होंने कहा कि अटल जी एक ऐसे नेता थे जिनका सम्मान विपक्ष के नेता भी करते थे. 


जयंती समारोह को संबोधित करते हुए सम्मानित जिला अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई भारतीय राजनीति के अजातशत्रु थे. अटल बिहारी वाजपेई सुशासन की प्रतिमूर्ति थे, जिनकी सरकार ने अंत्योदय की विचारधारा को मानते हुए सुशासन के नये प्रतिमान स्थापित किए. आज मोदी सरकार अटल जी के दिखते हुए रास्तों पर चलकर सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण सुनिश्चित करने का कार्य कर रही है. साथ ही जिला अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई सरकार ने सुशासन के मार्ग पर चलते हुए राजकोषीय उत्तर दायित्व और बजट प्रबंधन अधिनियम लेकिन आये थे. जिनका लाभ आज पुरे भारत को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि स्वर्णिम चतुर्भुज योजना जो पुरे भारत को एक साथ जोड़ती है माननीय प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी का ही देन है और वर्तमान में मोदी सरकार इनको और आगे विस्तार कर रही है. 


जयंती समारोह को पूर्व जिलाध्यक्ष महादेव चौधरी, अरविंद अकेला, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ अमोल राय, पूर्व प्रत्याशी मधेपुरा विधानसभा विजय कुमार विमल ,जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, अशोक मेहता, निभा झा, ओमप्रकाश, गुलजार कुमार बंटी, जिला परिषद सदस्य बीके आर्यण आदि ने भी सम्बोधित किया. वहीं उपस्थित मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के मानविकी संकाय अध्यक्ष डॉ विनय कुमार चौधरी ने अटल बिहारी वाजपेई जी के काविता पाठ के माध्यम से उनके व्यक्तित्व का चरित्र चित्रण किया. कविता पाठ विकास पदाधिकारी मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा डा. ललन प्रसाद अद्रि, डॉ प्रफूल कुमार, सोनम आजाद ने भी किया. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अभिषेक कुमार साह ने किया. 


जयंती समारोह में लोकसभा विस्तारक अरविंद राय, अंकेश गोप, दिलशाद आलम, ब्रह्मनंद यादव, राहुल राय, मोहम्मद सलाउद्दीन, अनंत प्रताप, दिलीप कुमार दीपक, बालों यादव, सुनील सिंह, राजू साह, राजा साह, कुशेश्वर दास तांती, रामचंद्र यादव, राजेश दास, मिथिलेश ऋषिदेव, डॉ निलय, रामविनय यादव, अरूण ऋषिदेव सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिए.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages