मधेपुरा: सदर थाना क्षेत्र के भीरखी रेलवे पुल से पश्चिम ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है. युवक का एक हाथ पूरी तरह कट गया. सिर में भी गंभीर जख्म के निशान है. युवक उजले रंग का शर्ट, लाल रंग का गंजी और जींस पहना हुआ है. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. किसी ने घटना की जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को शिनाख्त कराने का प्रयास की. लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव की पहचान के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है. मृतक की उम्र लगभग 30 साल के आसपास बताई जा रही है. यह हादसा है या आत्महत्या इसका पता तो पहचान होने के बाद ही लग पाएगा. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. आसपास के थानों से जानकारी ली जा रही है. शिनाख्त के लिए शोशल मीडिया की मदद ली जा रही है.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....