बाबू वीर कुंवर का विजयोत्सव दिवस मनाया गया - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

24 अप्रैल 2024

बाबू वीर कुंवर का विजयोत्सव दिवस मनाया गया

मधेपुरा: मंगलवार को वेदव्यास महाविद्याल परिसर में वीर कुंवर सिंह विचार मंच के द्वारा आजादी के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्स्व जयंती के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता सह मधेपुरा यूथ एसोसिएशन अध्यक्ष राहुल यादव ने किया. इस अवसर पर विचार मंच के संरक्षक सह समाजसेवी प्रमोद प्रभाकर ने कहा की सन 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही और महानायक थे. अन्याय विरोधी व स्वतंत्रता प्रेमी बाबू कुंवर सिंह कुशल सेना नायक थे. इनको 80 वर्ष की उम्र में भी लड़ने तथा विजय हासिल करने के लिए जाना जाता है. 
इस अवसर पर समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह एवं छात्र नेता निशांत यादव ने कहा की बाबू वीर कुंवर सिंह कुशल सेना नायक थे तथा उनके माता-पिता पंचरतन कुँवर और साहबज़ादा सिंह थे. कुँवर सिंह अपने पिता की तरह ही वीर, स्वाभिमानी और उदार थे. कुँवर सिंह कुशल योद्धा के साथ साथ सामाजिक कार्य भी करते थे. कुँवर सिंह ने अपने समय में निर्धनों की सहायता की, कुएं खुदवाये, तालाब बनवाये. केडी यादव, निशांत यादव, सुधांशु यादव,रमेश कुमार शर्मा वार्ड सदस्य संघ जिलाध्यक्ष, मो. ईशा, इंदुभूषण कुमार, चंदन यादव, नवीन कुमार आदि उपस्थित थे.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages