पपेट शो के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

24 अप्रैल 2024

पपेट शो के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

मधेपुरा: जीविका कुमारखण्ड के द्वारा समावेशी स्वीप कार्यक्रम के तहत पपेट शो के माध्यम से मतदाताओं को मतददाता करने हेतु जागरूक किया गया. खुशहाली जीविका उत्पादक समूह और बीपीआईयू के संयुक्त टीम के द्वारा पपेट शो का आयोजन किया गया. जिला परियोजना प्रबंधक जीविका नील कमल चौधरी ने बताया कि कुमारखण्ड के कई पंचायतों में मतददाता का प्रतिशत विगत चुनावों में कम रहा है. कम मतदान वाले बूथों को चिन्हित कर जीविका के द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदाता हेतु प्रेरित किया जा रहा है. जीविका द्वारा पहली बार मतदाता बने युवाओं और युवतियों को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में, मतदाता के महत्व को समुदाय को बताने हेतु मनोरंजक और समावेशी प्रयास के तहत विभिन्न प्रकार के पपेट मॉडल के साथ शो का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम जीविका के सभी समूहों, ग्राम संगठनों और संकुल स्तरीय संगठनों में 6 अप्रैल तक जारी रहेगा. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages