बिहारीगंज: प्रखंड के कम मतदान प्रतिशत (42.79%) वाले मतदान केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सागरदीना दायां भाग वाले मतदाताओं के घर - घर जाकर समावेशी स्वीप सह जागरूक अभियान चलाया गया. इस दौरान में मतदाताओं से संवाद स्थापित करने हेतु नुक्कड़ नाटक एवं मतदाताओं को मतदान की महत्ता बताते हुए मतदान हेतु शपथ ग्रहण कराया गया. सभी मतदाताओं को आमंत्रण पत्र/पैम्फलेट का वितरण किया गया. मौके पर "मधेपुरा है तैयार, मतदान करेगा सब इसबार" का उद्घोष किया गया.इस आयोजन में नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग, डीपीओ आईसीडीएस, जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक बाल संरक्षण ईकाई, डीपीएम स्वास्थ्य, डीपीएम जीविका एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे. इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी जिला स्वीप एवं पीडब्ल्यूडी कोषांग द्वारा मधेपुरा जिले में मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करते हुए 7 मई 2024 को बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील की.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....