मतदाता जागरूकता के लिए लगाया चौपाल - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

9 अप्रैल 2024

मतदाता जागरूकता के लिए लगाया चौपाल

गम्हरिया: मंगलवार को ई-किसान भवन गम्हरिया में किसान चौपाल-सह-मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी, मधेपुरा एवं प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, गम्हरिया के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कृषि विज्ञान केन्द्र, मधेपुरा के वैज्ञानिकों द्वारा किसान चौपाल कार्यक्रम के अंर्तगत तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया. जिसमें उन्नत कृषि, नवीन तकनीक एवं फसलों में लगने वाले रोग के उपचार संबंधी चर्चा की गयी. किसान चौपाल में उपस्थित कृषकों एवं प्रसार पदाधिकारियों के बीच जिला कृषि पदाधिकारी, मधेपुरा द्वारा आधुनिक कृषि यंत्र का उपयोग बुआई से लेकर कटाई तक करने का निदेश दिया गया. 

साथ ही खेतों में रसायनिक खाद के उपयोग कम करते हुए वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन एवं उपयोग हेतु विशेष अभियान चलाने को कहा गया. प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, गम्हरिया द्वारा बताया गया कि मिट्टी का जाॅंच कराते हुये मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुरूप मिट्टी में उर्वरक का प्रयोग करें. मतदाता को जागरूक करने हेतु उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी, मधेपुरा द्वारा ‘‘मधेपुरा है तैयार, मतदान करेगें सब इस बार’’ का नारा दिया गया. इस वर्ष नये मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो गयी है, उनको मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया. साथ ही ‘‘मतदान एक जिम्मेवारी, उम्र अठारह की है बारी’’ का नारा दिया गया. इस कार्यक्रम में डाॅ. एसपी सिंह डाॅ. अनिल कुमार, वैज्ञानिक, सिचांई अनुसंधान केन्द्र, कृषि विज्ञान केन्द्र, मधेपुरा एवं प्रखण्ड के सभी पदाधिकारी/कर्मी, प्रगतिशील कृषक उपस्थित थें. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages