मधेपुरा: मंगलवार को बीएन मंडल स्टेडियम में जिला प्रशासन की ओर से समावेशी स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत स्वस्थ रहें मतदान करें मतदाता जागरूकता तहत रोग कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा द्वारा स्वस्थ रहें मतदान करें अभियान के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया. आम लोगों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य की महत्ता पर बल दिया. उन्होंने बताया कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का वास होता है. तन के स्वस्थ रहने से मन स्वस्थ रहता है. जिससे आपका विवेक और विवेचना प्रबल बनती है और आप सही निर्णय लेने में सक्षम हो पाते हैं. उनके द्वारा सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई और सभा स्थल पर मतदाता शपथ भी दिलाया गया. इस अवसर पर अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, जिला स्वीप एवं पीडब्लूडी कोषांग के जिला स्तरीय पदाधिकारीगण एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....