मधेपुरा: समावेशी स्वीप कार्यक्रम के तहत सारथि निर्वाचन के चले घर-घर जागरूक करने, वोटर अवेयरनेस बैज का अनावरण व वितरण किया गया. जिसका नेतृत्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा ने किया. डीएम ने कहा कि जो लोकतंत्र के सारथी बनकर मिशन 239 अंतर्गत चिन्हित कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर प्रतिदिन निर्धारित शेड्यूल के अनुसार मतदाताओं को जागरूक करेंगे. डीएम ने सभी से लोकतंत्र का सारथी बनकर इलेक्टोरल रोल से पोल तक मतदाताओं को जागरूक कर लाने का आह्वान किया गया. वहीं सारथी निर्वाचन के वोटर अवेयरनेस बैच को परिभाषित करते हुए बताया कि सारथी बैच का उद्देश्य यही है कि हम सभी लोकतंत्र के दूत बनकर महिला, युवा, दिव्यांगजन, बुजुर्ग आदि सभी वर्ग के मतदाताओं को जागरूक करते हुए मतदान केंद्र तक लाने के लिए प्रेरित करेंगे.
जिले में गत लोकसभा आम निर्वाचन 2019 में 239 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत राज्य के औसत 57.3 प्रतिशत से कम रहा है. उक्त मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मतदान केंद्रवार टीम ने प्रभावी व सघन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को क्रियान्वित करने के लिए मिशन 239 के तहत घर-घर जागरूक अभियान को चार मई तक लगातार किया जाना है. मतदान केंद्रवार भ्रमण करने वाली टीमों के पर्यवेक्षण के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रखंड स्तर मॉनिटरिंग टीम का गठन किया गया है. इसमें एमओआइसी, बीसीएम, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बीपीएम जीविका, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, मनरेगा पीओ, एमओ व नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक रहेंगे.
सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है वे मतदान केंद्रवार गठित टीमों का अक्षरशः पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करेंगे एवं स्वयं भी मतदान केंद्रों का भ्रमण करेंगे. मिशन 239 के तहत मतदान केंद्रवार गठित टीमों का दायित्व होगा कि वे घर-घर जागरूक अभियान के तहत निर्धारित तिथि को अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर भ्रमण करेंगे. लोगों से मतदान नहीं करने का कारण जानेंगे, उनकी समस्या को पूछेंगे तथा सात मई 2024 को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे. बीडीओ प्रतिदिन घर-घर जागरूक अभियान अंतर्गत भ्रमण किये जाने वाले मतदान केंद्रों से संबंधित प्रतिवेदन जिला स्वीप व पीडब्लूडी कोषांग को उपलब्ध करेंगे. मिशन 239 के तहत मतदान केंद्रवार गठित टीम व प्रखंड स्तरीय टीम का पर्यवेक्षण संबंधित विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी करेंगे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....