कुंडलपुर महोत्सव में यदुवंशी करेंगे उद्घोषणा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

22 अप्रैल 2024

कुंडलपुर महोत्सव में यदुवंशी करेंगे उद्घोषणा

मधेपुरा: पर्यटन विभाग, बिहार सरकार की ओर से आगामी 21 एवं 22 अप्रैल को आयोजित कुंडलपुर महोत्सव, नालंदा में राज्य सरकार एवं नालंदा जिला प्रशासन ने मधेपुरा के प्रख्यात वो राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंचों के उद्घोषक पृथ्वीराज यदुवंशी को उद्घोषक नियुक्त किया है. इस महोत्सव का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल बी. अरलेकर करेंगे. ज्ञातव्य हो कि कुंडलपुर भगवान महावीर की जन्मस्थली है जहां राज्य सरकार पर्यटन विभाग ने व्यापक स्तर पर उनके 2623वें जन्मोत्सव के अवसर पर महोत्सव का आयोजन किया है. उल्लेखनीय है कि श्री यदुवंशी 90 के ही दशक से राज्य, डी सी एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यक्रमों का उद्घोषणा करते आ रहे हैं. 
श्री यदुवंशी के उद्घोषक नियुक्त होने पर समाजसेवी प्रो भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी, शौकत अली, प्रो अरुण कुमार, डॉक्टर अरुण मंडल, कुलसचिव प्रो मिहिर कुमार ठाकुर, डॉक्टर बीएन बिबेका, डॉक्टर आरके पप्पू, समाजसेवी चंद्रशेखर, डॉक्टर सुरेश भूषण, प्रो जवाहर पासवान, प्रो जटाशंकर यादव, प्रो अरविंद कुमार, छात्र नेता वो सीनेटर रंजन कुमार, राहुल यादव, अधिवक्ता देवनारायण साह, मनीष शर्राफ, संजय जायसवाल उर्फ बब्बूजी समेत मधेपुरा के आम वो खास लोगों ने बधाई दी है. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages