बीएनएमयू ने जारी किया पीजी का रिजल्‍ट, ऐसे देख सकेंगे अपना स्‍टेटस - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

19 अप्रैल 2024

बीएनएमयू ने जारी किया पीजी का रिजल्‍ट, ऐसे देख सकेंगे अपना स्‍टेटस

मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने पीजी फर्स्ट सेमेस्टर 2023-25 का रिजल्ट 6 अप्रैल को जारी कर दिया है. छात्र-छात्राएं यूएमआईएस (UMIS) पोर्टल पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. हालांकि कई विषयों का रिजल्ट जारी करना अभी भी बांकी है. जिस विषय के छात्रों का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है, वे रिजल्ट जनने को लेकर परेशान हैं और हर स्तर से पता लगे में जुटे हुए हैं कि कब तक उन लोगों का रिजल्ट जारी किया जाएगा. परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशिभूषण ने बताया कि पीजी फर्स्ट सेमेस्टर (सत्र 2023-25) का रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी कर दिया गया है. छात्र www.bnmuumis.in से पीडीएफ डाउनलोड कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 
उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी विद्यार्थियों का अंक पत्र भी पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा. बांकी बचे विषयों का भी रिजल्ट जल्द ही जारी करने की प्रक्रिया चल रही है. वहीं विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट-2 और पार्ट-3 परीक्षा, 2024 के लिए फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. छात्र-छात्राएं 19 से 27 अप्रैल तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. वहीं, विलंब शुल्क के साथ 28 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की गई है. विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया अपना कर महाविद्यालय में निर्धारित शुल्क जमा करेंगे. परीक्षा मई महीने में होने की संभावना है.
(रिपोर्ट:- मनीष कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages