राजद प्रत्याशी दाखिल किया नामांकन पर्चा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

19 अप्रैल 2024

राजद प्रत्याशी दाखिल किया नामांकन पर्चा

मधेपुरा: गुरुवार को दो प्रत्याशियों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के समक्ष मधेपुरा संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी निकिता ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल के अभ्यर्थी डॉ. कुमार चंद्रदीप ने तीन सेटों में नामांकन दिया गया है. वहीं, युवा क्रांति पार्टी के अभ्यर्थी अजब लाल मेहता ने एक सेट में नामांकन दिया. अब तक कुल सात अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है. बताते चलें कि सोमवार को जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव ने भी तीन सेटों में नामांकन दाखिल किया था. इसके अलावा मंगलवार को चार अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया. नाम निर्देशन करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल निर्धारित है. नाम निर्देशन की संवीक्षा की तिथि 20 अप्रैल को सुबह 11 बजे समाहरणालय स्थित न्यू एनआईसी वीडियो कॉफ्रेंसिंग हॉल में निर्धारित किया गया है. साथ ही नाम वापसी की 22 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है. गुरुवार तक कुल 16 नाजिर रसीद कटा है. 
(रिपोर्ट:- रूपेश कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages