मधेपुरा: डॉ. उदय कृष्ण ने भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय में वनस्पति विज्ञान के व्याख्याता के रूप में शिक्षण कार्य आरंभ किया. बाद में टीपी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष भी रहे. बीएनएमयू में इंस्पेक्टर आफ कॉलेजेज साइंस भी रहे. उन्होंने यूके इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना भी की. समाजसेवी-साहित्यकार डॉ. भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी के प्रिय छात्र डॉ۔उदय कृष्ण के चलते ही उनके पिताश्री स्वतंत्रता सेनानी स्वनामधन्य भूपेंद्र नारायण यादव से डॉ. मधेपुरी की अत्यंत निकटता हो गई थी. 68 वर्षीय प्रो. उदय कृष्ण का निधन हृदयाघात के कारण शुक्रवार 11:55 रात्रि में जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में हो गया. उन्होंने पत्नी, दो बेटे और एक बेटी को छोड़ दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके पार्थिव शरीर को उनके स्कूल पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया.
जहां अंतिम दर्शन हेतु टीपी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ۔परमानंद यादव, प्राचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव, बीएनएमभी के प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, मधेपुरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार, पार्वती साइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार, प्राचार्या डॉ. पूनम कुमारी, प्रॉक्टर डॉ. विश्वनाथ विवेका, राजदनेता विजेंद्र प्रसाद यादव, डॉ. विजेंद्र कुमार, डॉ. सुरेश कुमार भूषण, डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. सुरेश प्रसाद यादव, डॉ. अरुण कुमार आदि लोगों का तांता लगा रहा. उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव विशनपुर (कुमारखंड) में किए जाने से पूर्व उनके पार्थिव शरीर को बीएनएमयू, टीपी कॉलेज एवं बीएनएमभी आदि कार्यक्षेत्रों में अंतिम दर्शन हेतु ले जाया गया जहां लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....