पीजी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा तिथि व केंद्र सूची जारी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

12 मई 2024

पीजी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा तिथि व केंद्र सूची जारी

मधेपुरा: बीएन मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने पीजी सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा को लेकर तिथि जारी कर दी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो शशिभूषण ने बताया कि पीजी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा 18 से 26 मई तक संचालित होगी. इसके लिए पीजी के विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, जियोलॉजी, साइकोलॉजी, स्टैटिक्स (आर्ट्स एंड साइंस), ज्योग्राफी, इकोनॉमिक्स, एआईएच, एनथ्रोपोलॉजी, पीएमआईआर (एलएसडब्लू), रूरल इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस को रखा गया है. वहीं ग्रुप बी में मैथेमेटिक्स (आर्ट्स एंड साइंस), फिलॉसफी, उर्दू, संस्कृत, मैथिली, सोशियोलॉजी, हिन्दी, म्यूजिक, हिस्ट्री, कॉमर्स, होम साइंस और अंग्रेजी को रखा गया है. 


उन्होंने बताया कि पीजी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर तीन परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. इसके लिए मधेपुरा, सहरसा व सुपौल में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है. मधेपुरा कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर टीपी कॉलेज मधेपुरा, पीएस कॉलेज मधेपुरा, पीजी बीएनएमयू के सभी परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में पीजी सेंटर सहरसा, एमएलटी कॉलेज सहरसा, रमेश झा महिला कॉलेज सहरसा, एसएनएसआरकेएस कॉलेज सहरसा और आरएम कॉलेज सहरसा के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. सुपौल के राधेश्याम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में बीएसएस कॉलेज सुपौल के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. बता दे कि पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.

(रिपोर्ट:- मनीष कुमार)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages