उन्होंने बताया कि पीजी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर तीन परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. इसके लिए मधेपुरा, सहरसा व सुपौल में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है. मधेपुरा कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर टीपी कॉलेज मधेपुरा, पीएस कॉलेज मधेपुरा, पीजी बीएनएमयू के सभी परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में पीजी सेंटर सहरसा, एमएलटी कॉलेज सहरसा, रमेश झा महिला कॉलेज सहरसा, एसएनएसआरकेएस कॉलेज सहरसा और आरएम कॉलेज सहरसा के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. सुपौल के राधेश्याम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में बीएसएस कॉलेज सुपौल के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. बता दे कि पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.
(रिपोर्ट:- मनीष कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....