साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक में दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

21 मई 2024

साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक में दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश

मधेपुरा: डीआरडीए परिसर स्थित झल्लू बाबू सभागार में सोमवार को डीएम विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक की गई. बैठक में सर्वप्रथम जिला आपदा प्रबंधन शाखा की समीक्षा की गई. वर्षा-पात की अधिक संभावना को देखते हुए संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इस क्रम में जिला पशुपालन पदाधिकारी को पशुओं के इलाज संबंधित आवश्यक दवाइयां और पशुचारा की आपूर्ति के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. सिविल सर्जन को स्वास्थ्य केंद्रों के सुदृढ़ीकरण और उचित प्रबंधन करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही एडीएम जिला आपदा प्रबंधन शाखा को एसडीआरएफ की टीम द्वारा संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पंचायतवार मॉक ड्रिल कराने का निर्देश दिया गया. शरण स्थलों की सूची तैयार कर व्यवस्थाओं की विवरणी तैयार कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. 

जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को वर्षा माप यंत्रों की स्थिति संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को बाढ़ आश्रय स्थलों तक जाने वाली सड़कों की मरम्मती के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. इस क्रम में कार्यपालक अभियंता विद्युत को ट्रांसमिशन लाइंस को चेक करते हुए लटके हुए तारों को सही करने तथा पेड़ों या अन्य किसी वस्तु से बिजली के तार न टकराएं इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. जिला कृषि पदाधिकारी को निर्धारित समयावधि में बिचड़ा कार्य एवं खाद वितरण कार्य करने का निर्देश दिया गया. जिला अंतर्गत NH-106, 107 और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अधीन निर्माण कार्य को निर्धारित टाइम-लाइन के अनुसार पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद मधेपुरा को नाला भराई, उड़ाही एवं इंटरकनेक्टीविटी संबंधित कार्य करने का निर्देश दिया गया.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages