अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

19 मई 2024

अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी

मधेपुरा: जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. निर्वाचन पदाधिकारी चंद्रशेखर यादव व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी लाल बहादुर सिंह ने बताया कि मधेपुरा अधिवक्ता संघ के 9वें द्विवार्षिक चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम तय कर लिया गया है. बताया गया कि औपबंधिक मतदाता सूची का प्रकाशन 20 मई को 11:30 बजे किया जाएगा. इसके बाद दावा, सुनवाई, निराकरण की तिथि 26 मई निर्धारित की गई है. वहीं इसके तीन सदस्यीय समिति के समक्ष दावा, सुनवाई और निराकरण 27 और 28 मई को सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक किया जाएगा. मतदाताओं की अंतिम सूची 29 मई को शाम 04 बजे जारी की जाएगी. 

चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 30 मई से 03 जून कर समय निर्धारित किया गया है. कोई भी अभ्यर्थी सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर सकते है. नामांकन पत्रों की जांच 4 जून को निर्वाचन कार्यालय में किया जाएगा. वहीं नाम वापसी 06 और 07 जून को शाम 04 बजे शाम तक कराया जा सकेगा. अभ्यार्थियों के नाम का अंतिम प्रकाशन 7 जून को शाम 5 बजे तक किया जाएगा. मतदान 14 जून को सुबह 10:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक होगा. मतगणना भी उसी दिन शाम 5:30 से आरंभ होगी. अधिसूचना जारी होने के साथ ही जिला न्यायालय प्रांगण में अधिवक्ताओं में हलचल तेज हो गई है. विभिन्न पद के प्रत्याशी बनने की चाहत में अधिवक्ताओं ने जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages