मेदांता कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

25 मई 2024

मेदांता कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन

मधेपुरा: शहर के पंचमी की चौक पर मेदांता ग्रुप लैब्स कलेक्शन सेंटर का समाजसेवी व साहित्यकार डॉ भूपेंद्र मधेपुरी ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया. जिस मौके पर मेदांता लैब के डॉ धीरेंद्र यादव डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट, चंद्रशेखर कुमार, डॉक्टर पीएस सुमन आदि मौजूद रहे. बता दें कि मेदांता ग्रुप्स लैब कलेक्शन सेंटर के खुलने से जिलेवासियों ने हर्ष व्यक्त किया. लैब के संचालक प्रकाश कुमार ने बताया कि मेदांता ग्रुप्स के अधिकृत सेंटर में ब्लड की सभी जांचों की सुविधा उपलब्ध है.

ट्रेंड स्टाफ द्वारा रोगियों के घर से भी ब्लड सैम्पल लेने की सुविधा उपलब्ध है. साथ ही बताया कि रक्त संबंधी अनेक जांचो जिनके लिये रोगियों व उनके परिजनों को पटना या दिल्ली जाना पड़ता था. मेदांता लैब्स के कलेक्शन सेंटर खुलने से मधेपुरा में ही जांच हो सकेगी. इससे मरीज़ों व उनके परिजनों का पैसा व समय दोनो बचेगा. वहीं समाजसेवी ध्यानी यादव, पंकज यादव, देवाशीष, प्रिंस प्रतोष, मनीष कुमार, अरविंद कुमार उर्फ निक्कू जी, रामानंद कुमार समेत अन्य लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages