सहृदय इंसान थे सुशील मोदी: प्रधानाचार्य - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

16 मई 2024

सहृदय इंसान थे सुशील मोदी: प्रधानाचार्य

मधेपुरा: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (05 जनवरी, 1952 से 13 मई, 2024) एक लोकप्रिय राजनेता एवं एक सहृदय इंसान थे. उन्होंने बिहार के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. यह बात ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव ने कही. वे गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी पूरे बिहार में लोकप्रिय थे. उनका मधेपुरा से भी काफी लगाव था. वे वर्ष 2007 में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में आयोजित सेमिनार में उपमुख्यमंत्री के रूप में शामिल हुए थे और उन्होंने काफी सारगर्भित व्याख्यान दिया था. 

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो. ललन प्रसाद अद्री ने बताया कि सुशील कुमार मोदी ने बिहार की राजनीति को एक नई दिशा दी. वे उन गिने-चुने लोगों में थे, जिन्हें लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा एवं विधान परिषद् चारों सदनों का प्रतिनिधित्व करने का सुअवसर प्राप्त हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि सुशील कुमार मोदी लोकनायक जयप्रकाश नारायण (जे. पी.) के सच्चे सिपाही थे. वे जीवनभर जेपी के संपूर्ण क्रांति के आदर्शों पर चलते रहे. उन्होंने राजनीति में नैतिकता के उच्च मापदंड स्थापित किए. 


कार्यक्रम का संचालन करते हुए बीएनएमयू के सीनेटर सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. रंजन यादव ने कहा कि सुशील कुमार मोदी ने बिहार में विपक्ष के नेता और उप मुख्‍यमंत्री-सह वित्त मंत्री के रूप में काफी सराहनीय कार्य किया. उनके प्रयासों से बिहार के नवनिर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ. नगर उपाध्यक्ष डॉ. उपेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि सुशील कुमार मोदी परिषद् के परिषद् के प्रदेश मंत्री एवं प्रदेश संगठन मंत्री, उत्तर प्रदेश-बिहार के क्षेत्रीय संगठन मंत्री एवं राष्ट्रीय महामंत्री भी रहे थे. उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. नगर उपाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने कहा कि सुशील मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय मंत्री, राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष एवं प्रदेश अध्‍यक्ष की भी जिम्मेदारी निभाई. वे अपने कार्यकर्ताओं का काफी सम्मान करते थे. 


इस अवसर पर गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डू कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आमोद आनंद, नगर मंत्री अंकित आनंद, जिला संयोजक नवनीत सम्राट, विभाग संयोजक सौरभ कुमार यादव, सोनू कुमार, अंशु कुमारी, सोनाली कुमारी, प्रतिभा कुमारी, बेगम, रिमी कुमारी, राखी कुमारी, प्रियंका कुमारी, प्रतिभा कुमारी, मुस्कान कुमारी, सरस्वती कुमारी, जुली कुमारी, पल्लवी कुमारी, नूतन कुमारी, नैना कुमारी, रूपम कुमारी, विक्की विजेता, प्रिया कुमारी, गुड़िया कुमारी मनीषा कुमारी, खुशी कुमारी, मनीष भारती, मिथिलेश कुमार, आशीष कुमार, अभिनव कुमार, सैयद मोहम्मद, विकास कुमार, आशीष कुमार झा, रणविजय कुमार, आनंद एवं शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान आदि उपस्थित थे.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages