शंकरपुर: प्रखंड अंतर्गत रामपुर लाही वार्ड पांच में बुधवार की रात अगलगी की घटना में सात लोगों का घर जलकर राख हो गया. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण व फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. बताया गया कि बुधवार की रात उमेश यादव के घर में खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से घर में आग लग गई. इसके बाद देखते ही देखते आग ने दिनेश यादव, सलेन यादव, सीताराम यादव, गरभु यादव, मुकेश कुमार और विकास कुमार के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने अगलगी की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक घटना स्थल पर पहुंचती तब तक सारा घर जल कर राख हो चुका था.
ग्रामीणों ने पंपसेट आदि के सहारे आग बुझाने का प्रयास किया. लगभग आधा घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की एक बड़ी और एक छोटी गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया. स्थानीय अरुण कुमार ने बताया कि इस अगलगी की घटना में एक बाइक, तीन साइकिल, पलंग, ट्रंक, कुर्सी, टेबल, अनाज, कपड़ा समेत ट्रंक में रखा 40 हजार रुपए नगद भी जलकर राख हो गया. गुरुवार की सुबह अंचल से पहुंचे अधिकारियों ने पीड़ित लोगों की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
(रिपोर्ट:- मनीष कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....