भूपेंद्र बाबू का समाजवाद आम आदमी से जुड़ा रहा
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए तिलका मांझी विश्वविद्यालय के पूर्व प्रति कुलपति प्रो के के मंडल ने कहा कि भूपेंद्र बाबू ने आम आवाम तक समाजवाद को ले जाने का काम किया. वर्तमान राजनीति में समाजवाद धीरे धीरे गायब हो रही है इसे जीवंत बनाए रखने की जरूरत है. भूपेंद्र बाबू का जीवन सामाजिक दर्शन का आईना है. धन्यवाद ज्ञापन मुखिया प्रतिनिधि राजेश टाइगर ने किया. इस अवसर पर मुखिया मेनका कुमारी, पूर्व जिला परिषद सदस्य गीता यादव, विजेंद्र कुमार, चंदन कुमार, सुनील मेहता, सुरेंद्र यादव, विचार मंच के संयुक्त सचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर, आनंद कुमार, श्रवन, कुणाल कुमार, पंकज, रणधीर, पिंटू, बृजेश सहित कई जन प्रतिनिधि व अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
प्रो. श्यामल किशोर यादव का सामाजिक योगदान सदैव रहेगा आदरणीय
भूपेंद्र बाबू की पुण्यतिथि के अवसर पर विचार मंच द्वारा मंच के संस्थापक अध्यक्ष, कॉमर्स कॉलेज के संस्थापक प्रधानाचार्य, साहित्यकार प्रो. श्यामल किशोर यादव को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया. विचार मंच के कोषाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार ने सम्मान पत्र का वाचन करते हुए कहा कि प्रो श्यामल किशोर यादव का शैक्षणिक, सामाजिक, साहित्यिक एवम् सांस्कृतिक योगदान सदैव ऊंचे कद का रहा उनके सक्रिय जीवन काल में विभिन्न क्षेत्रों को बहुत लाभ हुआ. स्थानीय हस्तियों को वर्तमान पीढ़ी से जोड़ने विभिन्न पत्रिकाओं, स्मारिकाओं के संपादन में प्रो श्यामल किशोर यादव ने अहम भूमिका निभाई. उनको सम्मानित करने से विचार मंच का भी गौरव बढ़ता है. इस अवसर पर सीमा पर शहीद कैप्टन आशुतोष के पिता, मुखिया मेनका कुमारी और मैट्रिक परीक्षा में टॉप करने वाली छात्रा और छात्र को मोमेंटो और अंगवस्त्र से सम्मानित करते हुए योगदान को अंकित किया गया.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....