भूपेंद्र नारायण मंडल राजनीति के अमिट हस्ताक्षर: प्रो शचींद्र - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

30 मई 2024

भूपेंद्र नारायण मंडल राजनीति के अमिट हस्ताक्षर: प्रो शचींद्र

मधेपुरा: समाजवाद के पर्याय, प्रखर स्वतंत्रता सेनानी भूपेंद्र नारायण मंडल की पुण्यतिथि भूपेंद्र नारायण मंडल विचार मंच के बैनर तले भूपेंद्र चौक स्थित उनके प्रतिमा स्थल पर मनाई गई. इस अवसर पर विचार मंच के पदाधिकारियों सहित विभिन्न राजनीतिक एवम् गैर राजनीतिक संगठनों के गणमान्य लोगों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित उन्हे नमन कियाा. मौके पर विचार मंच के उपाध्यक्ष बीएनएमयू के पूर्व कुलसचिव प्रो शचींद्र महतो ने कहा कि भूपेंद्र बाबू का व्यक्तित्व, विचार, कृतित्व समाज में आज भी उनकी उपस्थिति का दर्पण है. समाज के प्रति समर्पण, त्याग, दल के प्रति प्रतिबद्धता, समर्पण, राजनीतिक मर्यादा, विश्वसनीयता हर दौर में समाजवाद व राजनीति के आदर्श के रूप में याद की जायेगी. 

भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि भुपेंद्र बाबू की राजनीति का स्तर बहुत ऊंचे स्तर का था उनकी राजनीति आज मिसाल के रूप में याद की जाती है. सांसद प्रत्याशी प्रो चंद्रदीप यादव ने इस अवसर पर कहा कि समाजवादी चिंतक भूपेंद्र बाबू ने समाजवाद की जड़ को मजबूती दी उनके देनों के कारण आज मधेपुरा उनसे गौरवान्वित महसूस करती है. भूपेंद्र बाबू सरीखे लोग इस धरती के धरोहर हैं जिनके जीवन संघर्ष को वर्तमान छात्र युवा पीढ़ी से जोड़ने की जरूरत है. नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राम कृष्ण यादव ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व पहाड़ की ऊंचाइयों से ऊंचा और विचार समुंद्र की गहराइयों से भी गहरा है. देश के चुने हुए समाजवादियों में से एक भूपेंद्र बाबू अनगिनत लोगों के जीवन के पथ प्रदर्शक बने रहेंगे. मधेपुरा हमेशा उन पर गौरवान्वित महसूस करेगा. 

कार्यक्रम का संचालन करते हुए भूपेंद्र विचार मंच के सचिव परमेश्वरी यादव ने कहा कि भूपेंद्र बाबू के समाजवाद को आज उभारने की जरूरत हैै. भूपेंद्र विचार मंच उनके विचारों को जन जन तक ले जाने के लिए स्थापना काल से सफलता पूर्वक सक्रिय हैै. कोसी के विभिन्न क्षेत्रों में जयंती, पुण्यतिथि के सहारे उनके विचारों का प्रचार प्रसार जारी है. विचार मंच के कोषाध्यक्ष डॉ आलोक ने कहा कि भूपेंद्र बाबू के कारण ही यह धरती राष्ट्रीय फलक पर जानी जाती हैै. वो शोषितों व दलितों के सर्वमान्य नेता थे।मौके पर विचार मंच के उपाध्यक्ष प्रो सच्चिदानंद यादव कार्यकारिणी सदस्य डॉ अरुण कुमार, डॉ विनय कुमार चौधरी, गणेश मानव, शौकत अली, आनंद कुमार, राहुल कुमार, मो वसीमुद्दीन उर्फ नन्हें, नरेश पासवान, पंकज यादव, विकास कुमार, श्रवण कुमार, विचार मंच के संयुक्त सचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages