किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों से मारपीट, दहशत का माहौल - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

18 मई 2024

किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों से मारपीट, दहशत का माहौल

डेस्क: किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में देर रात (17 मई) को भारतीय और पाकिस्तानी छात्रों से मारपीट की गई. स्थानीय छात्रों उन हॉस्टल्स में घुस गए जहां भारतीय, पाकिस्तानी और बांग्लादेशी छात्र रह रहे थे. किर्गिस्तान की मीडिया वेबसाइट 24.KG के मुताबिक हिंसा में 29 छात्र घायल हैं. इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने छात्रों से हॉस्टल से बाहर निकलने को मना किया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि वे पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दूतावास ने 24×7 इमरजेंसी नंबर 0555710041 जारी किया है. 


मीडिया रिपोर्टे्स के मुताबिक बिश्केक में 13 मई को मिस्र और किर्गिज छात्रों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद स्थानीय किर्गिज छात्रों ने भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेशी छात्रों को निशाने पर ले लिया. दरअसल, भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश से बड़ी संख्या में छात्र किर्गिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई करने जाते हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हमलों पर चिंता जताई. उन्होंने पाकिस्तान के राजदूत से छात्रों को जरूरी मदद देने के निर्देश दिए हैं. हालात को देखते हुए पाकिस्तानी दूतावास ने भी छात्रों को अपने कमरों में रहने की सलाह दी है. 


सोशल मीडिया पर दावे किए जा रहे हैं कि हिंसा में 3 पाकिस्तानी छात्रों की मौत हुई और कई से रेप किया गया. हालांकि, दूतावास ने इन दावों को अफवाह बताया है. हालांकि, एक वीडियो में पाकिस्तानी छात्र ये कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि हिंसा में कई छात्र मारे गए हैं. वो खौफ में रहने को मजबूर हैं. उनके कमरों पर पत्थर फेंके जा रहे हैं. किर्गिस्तान में करीब 12 हजार पाकिस्तानी और 15 हजार भारतीय छात्र अलग-अलग कोर्स कर रहे हैं. पाकिस्तानी छात्रों ने सरकार से मांग की है उन्हें वापस मुल्क ले जाया जाए.

(सोर्स:- एएनआई) 

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है.... 

Post Bottom Ad

Pages