सिंहेश्वर: थाना क्षेत्र में भवानीपुर स्कूल के पास दो दिन पहले फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक बाइक को जब्त कर 12 हजार रुपए बरामद किया है. सिंहेश्वर थाना में प्रेस वार्ता कर एएसपी प्रोवेन्द्र भारती व थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि घटना में सीएसपी संचालक रंजीत कुमार, मुख्य अभियुक्त कृष्ण कुमार व मन्नु कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था.
तीनों अभियुक्त को भवानीपुर में अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने आगे कहा कि सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के भवानीपुर सुखासन रोड में बुधवार देर शाम को एक फाइनेंस कर्मी से अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख 85 हजार रुपए लूट लिया था. मामले में सुपौल बगही वार्ड एक निवासी दीपेंद्र कुमार ने थाना में केस दर्ज कराया था. टीम ने 48 घंटे के अंदर लूट कांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
(रिपोर्ट:- मिथिलेश कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....